Mon, Jul 28, 2025
30.5 C
Gurgaon

आरएएस प्री परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड

जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस प्री परीक्षा-2024 की तैयारी जारी है। आयोग ने गुरुवार को अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस प्री. परीक्षा का आयोजन दाे फरवरी को दोपहर 12 से तीन बजे तक किया जाएगा। इसमें राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 (कुल 733) पद शामिल होंगे। राज्य में 2048 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर प्रवेश पत्र अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन-पत्र क्रमांक, जन्मतिथि प्रविष्ठ कर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। एसएसओ पोर्टल सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल से ले सकेंगे।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए सम्भागीय सहित जिला मुख्यालयों पर दाे हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को घड़ी, माैजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप-हैट, स्कार्फ, मफलर और अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

आयोग ने परीक्षा संचालन को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत और डीजीपी उत्कल रंजन साहू को पत्र भेजा है। परीक्षा के लिए सभी जिला कलक्टर-एसपी की वीसी होगी। इसमें केंद्रों पर पेपर सुरक्षा, पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था, मेटल डिटेक्टर से जांच, ड्यूटी देने वाले स्टाफ के निर्देश सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी।

प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी का अंग्रेजी एवं हिन्दी में हस्तलेख का नमूना लेना होगा।

अभ्यर्थियों एवं कार्मिकों की एचएचएमडी अथवा डीएफएमडी के माध्यम से फ्रिस्किंग की जाएगी। प्रत्येक केन्द्र पर दाे-दाे वीडियोग्राफर लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश सत्यापन प्रपत्र, मूल आधार कार्ड एवं जांच के बाद दिया जाएगा। प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्र में फोटो तथा हस्ताक्षर में भिन्नता होने पर केन्द्राधीक्षक रिपोर्ट देंगे। अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान एवं हस्तलेख का नमूना प्रवेश पत्र पर लेना हागा। परीक्षा समाप्ति से पूर्व किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories