मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 फरवरी को अररिया पहुंचे थे।जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज सहित सुन्दरनाथ धाम के सौंदर्यीकरण और पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के साथ फारबिसगंज में जाम से मुक्ति के लिए सुभाष चौक पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण एवं अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर घोषणा की थी।मुख्यमंत्री की ओर से किए गए घोषणा को मंगलवार को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई।जिस पर सांसद ने अररिया के विकास के लिए किए गए घोषणा पर त्वरित अमलीजामा पहनाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिला में मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु 401.78 करोड़ रुपये आवंटन,सुन्दरनाथ धाम के सौंदर्यीकरण हेतु 14 करोड़ 10 लाख 91 हजार रुपये का आवंटन,फारबिसगंज में रेल ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु 115 करोड़ 64 लाख 55 हजार रुपए आवंटन,अररिया-कुर्साकांटा- कुआरी- सिकटी पथ के लिए 152 करोड़ 7 लाख 67 हजार की राशि से चौड़ीकरण करने,सुकेला मोड़ से भरगामा महथावा भाया होते हुए सैफगंज तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 92 करोड़ 82 लाख 66 हजार रुपये की मंजूरी पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।