Thu, Feb 6, 2025
20 C
Gurgaon

ढाका में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान और शेख हसीना के पति के आवास को फूंका गया

ढाका, 06 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश की राजधानी में कल शाम से देररात तक अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता और मुल्क के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के आवास (धानमंडी-32) पर जमकर तोड़फोड़ की गई। इतने भर से मन नहीं भरा तो भीड़ ने उनके आवास को फूंक दिया। साथ ही हसीना के पति के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। देश की अंतरिम सरकार इस दौरान तमाशबीन बनी रही। शेख हसीना पिछले साल अगस्त के महीने से भारत में रह रही हैं।

द डेली स्टार समाचार पत्र की खबर के अनुसार, यह पूरा बवाल शेख हसीना के ऑनलाइन संबोधन के दौरान हुआ। हजारों प्रदर्शनकारी धानमंडी-32 पहुंच गए। आवास पर जमकर तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह आवास फासीवाद का तीर्थस्थल है। इसे ध्वस्त किया जाए। इस पूरे अभियान को ‘बुलडोजर जुलूस’ नाम दिया गया है।

शेख हसीना का रात नौ बजे संबोधन शुरू होना था। इससे पहले ही हजारों प्रदर्शनकारियों ने बंगबंधु के आवास पर धावा बोल दिया। आवास पर फावड़े और हथौड़े चलाए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस दौरान बंगबंधु मुजीब की एक भित्ति भी नष्ट हो गई। कुछ लोगों ने रात करीब साढ़े नौ बजे इमारत में आग लगा दी। आधी रात से कुछ पहले एक क्रेन और एक खुदाई करने वाली मशीन पहुंची। लगभग ढाई घंटे बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई। तब तक आवास के कुछ हिस्से जमींदोज हो चुके थे।

कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, हसीना दिल्ली से बांग्लादेश विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रही हैं। यह घटना इसी का जवाब है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारे लगाए। नारों में दिल्ली शब्द का भी उल्लेख किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि अवामी लीग को बांग्लादेश में किसी भी चुनाव में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस सारे बवाल के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। आधी रात तक कोई भी अग्निशमन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। रात करीब साढ़े नौ बजे सेना के कुछ जवान जरूर मौके पर पहुंचे पर बाद में वह चले गए।

अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक बहारुल आलम, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त एसएम सज्जात अली और अतिरिक्त आयुक्त एसएन नजरूल इस्लाम ने इस बवाल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बुलडोजर जुलूस का आह्वान “बशेरकेला” फेसबुक समूह, पीपुल्स एक्टिविस्ट्स कोएलिशन (पीएसी) के प्रवक्ता रतुल मोहम्मद, जुलाई रिवोल्यूशनरी अलायंस, स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के संयोजक हसनत अब्दुल्ला, पेरिस स्थित व्लॉगर पिनाकी भट्टाचार्य आदि ने सोशल मीडिया पर किया था। खबर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने रात करीब 11:00 बजे शेख हसीना के दिवंगत पति और परमाणु वैज्ञानिक एमए वाजेद मिया के धानमंडी स्थित आवास सुधा सदन में भी आग लगा दी। दमकल विभाग के अधिकारी रकीबुल हसन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग को धानमंडी 32 में भी आग लगाने की सूचना मिली है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img