विरुधुनगर , 06 फरवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के विरुधुनगर में बुधवार को पटाखा बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि छह कर्मचारी घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने महिला की मौत पर शोक व्यक्त किया और उसके परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पुलिस के अनुसार यह घटना चिन्नावडी गांव में हुई और पीड़िता की मौके पर ही मौत हो गई। आग उस समय लगी जब कर्मचारी पटाखे बना रहे थे। आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। विस्फोट में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।
इधर, मुख्यमंत्री स्टालिन ने घायलों को विशेष चिकित्सा उपचार देने का निर्देश दिया है। उन्होंने जन राहत कोष से गंभीर रूप से घायल लोगों को दो लाख रुपये और साधारण रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।