जोधपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से नेशनल स्किल एक्सपो एंड गाइडेंस प्रोग्राम गुरुवार को पाली रोड स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित हुआ।
सीबीएसई के स्किल एजुकेशन डायरेक्टर डॉ. विश्वजीत साह ने बताया कि स्किल एक्सपो का उद्घाटन सीबीएसई के चेयरमैन आईएएस राहुल सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता केरल कैडर के आइएएस प्रिंसिपल सेकेट्ररी डॉ. राजूनारायण स्वामी थे। इस स्किल एक्सपो में देशभर के सभी 17 रीजनल ऑफिस से 46 टीमों ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
सीबीएसई के डिप्टी सेक्रेट्ररी सतीश पहल ने बताया कि स्किल एक्सपो में शामिल होने वाले प्रोजेक्ट में इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एआइ, ब्यूटी वेलनेस, बैकिंग व फाइनेंस जैसी कई थीम शामिल रही। गाइडेंस प्रोग्राम के पहले सेशन में मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन डीजीसीए की एयरलाइन पायलट एंड एविएशन कंस्टलेंट कैप्टन पूनम देवरायानी ने स्किलिंग फॉर द स्काई: कॅरियर एन एविएशन पर छात्र-छात्राओं को गाइड किया। वहीं दूसरे सेशन में पैनल डिस्कशन आयोजित हुआ जिसका विषय रोल ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी इन स्किलिंग था। समारोह के अंतिम सेशन में भोपाल सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के प्रमुख प्रो. वीएस श्रीवास्तव ने प्रोमोटिंग स्किल एजुकेशन इन स्कूल पर व्यायान दिया।