Thu, Feb 6, 2025
15 C
Gurgaon

बड़ी खाटू में टे्रेनों के ठहराव की मांग, ज्ञापन सौंपा

जोधपुर, 06 फरवरी (हि.स.)। नागौर जिले के बड़ी खाटू में टे्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना काल से पूर्व सभी ट्रेनों का ठहराव बड़ी खाटू में होता था। कोरोनाकाल में रेलवे ने सभी ट्रेनों का यहां ठहराव बन्द कर दिया था। उसके बाद स्थिति सामान्य होने के बाद भी ट्रेनों का ठहराव नहीं किया गया। इसके स्थान पर छोटी खाटू रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है जो कि बिना सिग्नल के और सिंगल रेलवे पटरी का है जबकि बड़ी खाटू में चार रेल लाइन, क्रॉसिंग स्टेशन, डबल प्लेटफार्म सम्पूर्ण सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन है। यह नागौर जिले के जायल तहसील का एकमात्र रेलवे स्टेशन है जिसके आस पास सौ गांव लगते है। यहां पर दीपेश्वर धाम, समनदीवान बाबा की दरगाह स्थित है। बड़ी खाटू को राजस्थान सरकार ने पर्यटक स्थान घोषित किया है। यहां विश्व के 20 देशों के विदेशी लोगों का दीपेश्वर मन्दिर में जाना जाना रहता है। यहां मेला लगता है तब 10 हजार विदेशी आते है जो 10 दिन तक उनका ठहराव होता है। उनके आने जाने में भी समस्या रहती है। बड़ी खाटू में खनन पत्थर का कार्य होता है लो विदेशों में निर्यात होता है जिसका नाम सेण्डस्टोन है। खनन कार्य हेतु अनेक मजदूरों का यहां आना जाना रहता है। इसके संबंध में पूर्व में समस्त रेलवे अधिकारियों, रेल मंत्री से कई बार निवेदन कर चुके हैं लेकिन आज तक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हुआ है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img