सोनीपत, 6 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
के गांव बजाना खुर्द में कुछ लोगों ने चौपाल के निर्माण में बाधा डाली
और महिला सरपंच को धमकी दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गन्नौर थाने में विभिन्न धाराओं
में तहत केस दर्ज किया है। आरोप है कि ये सरपंच को जान से मारने की धमकियां दी गई है। जानकारी
के अनुसार, गन्नौर क्षेत्र के गांव बजाना खुर्द में सांसद कोटे से मिली धनराशि से बनने
वाली चौपाल के लिए सभी आवश्यक मंजूरियां मिल चुकी हैं। गांव की सरपंच नीरज शर्मा ने
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के दीपक, प्रवीन और विजय लगातार निर्माण कार्य
में रुकावट डाल रहे हैं।
नीलम शर्मा का कहना है कि मुख्य आरोपी दीपक की पत्नी हाल ही
में हुए पंचायत चुनाव में सरपंच पद से चुनाव हार गई थीं। इसी कारण दीपक वर्तमान सरपंच
से रंजिश रखता है। सरपंच ने शिकायत में बताया कि दीपक एक सजायाफ्ता अपराधी है, जो फिलहाल
जमानत पर है। उस पर अवैध हथियार रखने और पंचायती भवन पर अवैध कब्जा करने का भी आरोप
है। पुलिस
ने सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना गन्नौर में तीनों के खिलाफ केस दर्ज
कर लिया है। एएसआई नरेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। सरपंच
ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, उन्हें अपनी जान-माल का खतरा है।