Fri, Feb 7, 2025
19 C
Gurgaon

घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव जारी

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में मामूली तेजी भी आई, लेकिन इसके बाद जोरदार बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और लिवाली शुरू कर दी, जिससे शेयर बाजार की चाल में सुधार होता हुआ नजर आने लगा। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीराम फाइनेंस, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 4.95 प्रतिशत से लेकर 1.30 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आईटीसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 3.10 प्रतिशत से लेकर 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,299 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 849 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,450 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर, 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 17 शेयर हरे निशान में और 33 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 61.44 अंक की तेजी के साथ 78,119.60 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 78,356.98 अंक के स्तर तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक गिर कर 77,948.31 अंक के स्तर तक आ गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने दोबारा हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 163.05 अंक की तेजी के साथ 78,221.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 46.15 अंक उछल कर 23,649.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 23,683.90 अंक तक पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने लाल निशान में 23,566.85 अंक तक गोता भी लगा दिया। बाजार में सुबह 10 बजे तक मामूली उतार चढ़ाव के साथ कारोबार होता रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने एक बार फिर हरे निशान में अपनी जगह बना ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 34.90 अंक की मजबूती के साथ 23,638.25 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 213.12 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 78,058.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 92.95 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,603.35 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img