भाेपाल, 8 फ़रवरी (हि.स.)। भारत को स्वतंत्रता दिलाने और स्वतंत्रता उपरांत एक सशक्त भारत की बुनियाद रखने में कई महापुरुषों का योगदान है। इन महापुरुषों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का नाम अग्रणी पंक्ति में शुमार हैं। डॉ जाकिर हुसैन की आज शनिवार काे जयंती है। इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन को जयंती पर नमन किया।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा “शिक्षा ही एकमात्र ऐसा कारक है, जो मनुष्य का संतुलित व सर्वांगीण विकास करता है।”पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ. जाकिर हुसैन जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। आपके विचार सदैव राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए प्रेरित करते रहेंगे।