हरिद्वार, 11 फरवरी (हि.स.)। अपहरण के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले मे पुलिस तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुड़की में शैंकी राणा पुत्र शेर सिंह निवासी बडगांव, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने 20 दिसम्बर को अपहरण कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 03 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में नितिन सिंह बिष्ट उम्र 18 वर्ष निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार फरार चल रहा था। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे रुड़की से गिरफ्तार कर लिया।