रायगढ़, 12 फ़रवरी (हि.स.)।नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को हुए मतदान में रायगढ़ जिले में 69.68 प्रतिशत मतदान हुआ है ।सर्वाधिक पुसौर नगर पंचायत में 84.93 प्रतिशत तो सबसे कम मतदान रायगढ़ नगर निगम में 65.53 प्रतिशत हुआ है ।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा देर रात जारी आंकड़े के अनुसार खरसिया में 83.13 प्रतिशत,पुसौर में 84.93 प्रतिशत,किरोड़ीमल नगर में 68.51,घरघोड़ा में 83.70,धरमजयगढ़ में 80.85 तथा लैलूंगा में 84.29 प्रतिशत मतदान हुआ है ।