हरिद्वार, 12 फरवरी (हि.स.)। गौ तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छोटे हाथी वाहन से दो बैलों को मुक्त कराया।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को गौवंश की तस्करी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने छोटा हाथी वाहन को रोका, जिसमें दो बैलों को क्रूरतापूर्वक बंधा हुआ था। पुलिस ने दोनों बैलों को मुक्त कराते हुए वाहन को सीज कर दिया। पुलिस ने तस्करी कर ले जा रहे आरोपित दीपक शर्मा निवासी ग्राम काबदपुर लोदिवाला थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस ने मुक्त कराए बैलों को गौशाला भिजवाया।