Fri, Feb 14, 2025
15 C
Gurgaon

विधायक उमेश के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एनसीआर में मामला

हरिद्वार, 13 फरवरी (हि.स.)। विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का आपसी विवाद पिछले महीने भर से हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि मामले में कुंवर प्रणव सिंह 27 जनवरी से जेल में हैं, लेकिन दोनों के विवाद में रोज कोई न कोई नया घटनाक्रम सामने आ रहा है। अब इस मामले में विधायक उमेश कुमार पर लोकसेवक को धमकाने की धाराओं में रुड़की में मुकदमा दर्ज हुआ है।

दरअसल 26 जनवरी को हुए विवाद के बाद खानपुर विधायक का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उमेश कुमार एसएसपी को कहते सुने जा रहे थे कि डोबाल जी मैंने आपको पहले भी चेतावनी दी थी मैंने आपसे पहले भी कहा था। आपने भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्यवाही की थी और मैं डोभाल जी फिर आपसे कह रहा हूँ ..। पुलिस ने विधायक की इस भाषा शैली को आपत्तिजनक मानते हुए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि 29 जनवरी को जारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। जिस पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रहीं हैं। इसका संज्ञान लेते हुए अभी एनसीआर में मामला पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories