जयपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान में फरवरी का पहला पखवाड़ा ही तप रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम के इस बदलाव का असर फसलों के साथ आमजन की सेहत पर भी पड़ने लगा है। वायरल और मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो गया।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है।
पिछले 24 घंटे में राजस्थान के सभी शहरों में आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। सबसे ज्यादा गर्म दिन कल बाड़मेर जिले में रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 30.1, फलाेदी में 30.4, डूंगरपुर में 30, जालोर में 32.1 और बीकानेर में 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा।
राजधानी जयपुर में कल दिनभर तेज गर्मी रही। जयपुर में अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम में अचानक बढ़ी इतनी गर्मी का असर अब आमजन के स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। दिन में तेज सर्दी और सुबह-शाम सर्दी के कारण खांसी-जुकाम के साथ वायरल इंफेक्शन और अस्थमा से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ गई। अस्पतालाें में वायरल इन्फेक्शन के केस ज्यादा बढ़ रहे है।
इस तेज गर्मी का असर रबी की फसलों पर भी देखने को मिल सकता है। कृषि विशेषज्ञों ने फसलों की जिंस के खराब होने और उसके साइज में अंतर आने की आशंका जता रहे है। विशेषज्ञों ने किसानों को फसलों को सुरक्षित रखने के लिए समय पर सिंचाई करने के निर्देश दिए है।
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजस्थान में अगले 48 घंटे के दौरान तापमान स्थिर रहने और मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। 48 घंटे के बाद दिन के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हाेने की संभावना जताई है।