काेटा, 14 फ़रवरी (हि.स.)। सिमलिया थाना क्षेत्र में तड़के तेज रफ्तार निजी बस पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया। यात्रियों को हल्की फुल्की चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि स्लीपर बस गुजरात के अहमदाबाद से एमपी के भिंड मुरैना जा रही थी। सिमलिया थाने के एएसआई हरिराज सिंह ने बताया कि हादसा एनएच 27 पर पोलाईकला में गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ। तड़के साढ़े पांच बजे अहमदाबाद से भिंड मुरैना जा रही स्लीपर बस डिवाइडर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। स्लीपर बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को चोट लगी। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद अधिकतर यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया। दो-तीन यात्री का इलाज जारी है। यात्रियों को दूसरी बस में बिठाकर रवाना किया गया है। हादसे में बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। सम्भवतया ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से बस अनियंत्रित हाेकर डिवाइडर के पास जाकर पलट गई।