भागलपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को भागलपुर आगमन हो रहा है। इस विशेष अवसर पर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से देशभर के किसानों के खातों में सीधे अंतरित की जाएगी।
इस आयोजन के मद्देनजर भागलपुर समेत पूरे बिहार में उत्साह की लहर दौड़ गई है। कार्यक्रम की तैयारियों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल तथा भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने भागलपुर जिला परिषदन में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से चर्चा की।
बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया मैं अगले पांच दिनों तक गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के निमित्त किसानों को जनसभा स्थल पर आमंत्रित करूंगा और उल्लेख किया कि पिछले दो दिनों से दरियापुर में स्वयं किसानों से मिलकर सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
यह आयोजन न केवल किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि भागलपुर एवं पूरे बिहार के लिए गर्व का क्षण भी है। प्रधानमंत्री का भागलपुर आगमन विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नई घोषणाओं के द्वारा प्रदेश के विकास में चार चांद लगाएगा।