भाेपाल, 17 फ़रवरी (हि.स.)। सशस्त्र क्रांति के उद्घोषक स्व.वासुदेव बलवंत फड़के और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की आज साेमवार को पुण्यतिथि है। इस मौके पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दोनों महान विभूतियों को स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए वासुदेव बलवंत फड़के को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा आदि स्वतंत्रता सेनानी, श्रद्धेय वासुदेव बलवंत फड़के जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
एक अन्य संदेश में माध्यम से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने लिखा, जननायक, भारत रत्न, श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।