Thu, Mar 13, 2025
24 C
Gurgaon

पहली बार बीटीसी विधानसभा में शुरू हुआ असम विस का बजट सत्र, राज्यपाल ने दिया अभिभाषण

कोकराझार (असम), 17 फरवरी (हि.स.)। 15वीं असम विधानसभा का बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सोमवार को गुवाहाटी के बाहर कोकराझार स्थित बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) की विधानसभा में हुई। असम के इतिहास में यह पहली बार है जब विधानसभा की बैठक गुवाहाटी के बाहर आयोजित की गयी। हालांकि, शेष कार्यवाही असम विधानसभा में आयोजित होगी।

विधानसभा के सत्र में भाग लेने के लिए कोकराझार पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने कहा कि असम के इतिहास में पहली बार, असम विधानसभा सत्र की बैठक आज कोकराझार में हो रही है। यह शांति और प्रगति के लिए एक और मील का पत्थर है।

सत्र के पहले दिन राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने 79 पेज का अपना अभिभाषण 12.04 मिनट पर आरंभ किया और समापन 12.29 मिनट पर किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की अब तक की उपलब्धियों और आने वाले समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। राज्य की आर्थिक विकास दर, एडवांटेज असम 2.0, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाई, यूरिया प्लांट, चाय, स्टार्टअप समेत अन्य नवाचारों पर प्रकाश डाला।

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने कोई टोका-टोकी नहीं हुई। सिर्फ राइजर दल के एकमात्र विधायक अखिल गोगोई ने राज्य के आर्थिक विकास के आंकड़ों और बीटीआर शांति समझौता को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराने की कोशिश की, तो विधानसभा अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी ने अखिल को यह कहते हुए टोक दिया कि यह चर्चा का समय नहीं है। उन्होंने अखिल को आसन पर बैठने का निर्देश दिया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही लगभग डेढ़ घंटे के लिए स्थगित कर दिया। असम विधानसभा का बजट सत्र आज से आरंभ होकर 25 मार्च तक जारी रहेगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories