हरिद्वार, 17 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम, हरिद्वार की पहली बैठक आज मेला नियंत्रण कक्ष के सभागार में हुई। बैठक में पार्षदों ने पहले सीवर, बिजली, पानी, पेंशन, राशन कार्ड आदि की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाया। उसके बाद बोर्ड बैठक शुरू हुई।
बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षदों ने मुख्य नगर अधिकारी से निकाय मतदाता सूची में भारी संख्या में काटे गए मतदाताओं के संबंध में जानकारी मांगी गई। जिसको लेकर भाजपा पार्षदों ने हंगामा खड़ा कर दिया और बिना बैठक के ही सभी प्रस्ताव पास कर लिए। इसके बाद मेला नियंत्रण कक्ष में ही कांग्रेस पार्षदों ने एमएनए के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस पार्षदों ने नव निर्वाचित महापौर और भाजपा पार्षदों पर निगम की भूमि को खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। बता दें कि निकाय चुनाव में मतदाता सूची में भारी अनियमितताएं सामने आई थीं। काफी लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब थे। जिस कारण से बड़ी संख्या में लोगों को मतदान से वचित रहना पड़ा था।
वहीं उत्तरी हरिद्वार स्थित रानीगली में सरकारी भूमि पर कब्जे के प्रयास में भी काफी हंगामा हुआ था, जिसके बाद तहसीलदार ने मामले की जांच के आदेश दिए।