Sat, Jul 5, 2025
33 C
Gurgaon

गाैलापार्क क्षेत्र के 40 हजार लाेग एक महीने तक करना हाेगा बिजली संकट का सामना

दस किलाेमीटर क्षेत्र में नई लाइन बिछाने का कार्य कल से हाेगा शुरू

हल्द्वानी, 17 फ़रवरी (हि.स.)। शहर के कई इलाकों में एक महीने तक रोजाना पांच घंटे तक बिजली नहीं आएगी। जिसके लिए बिजली बाधित होने का शेड्यूल जारी किया गया है। बिजली विभाग के अनुसार गौलापार के गांवों में सोमवार से एक महीने तक 40 हजार लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि यूपीसीएल की ओर से रानीबाग से गौलापार के बीच करीब 10 किलोमीटर की लाइन एएएसी केबल में परिवर्तित की जाएगी। इससे बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ेगा।

विभाग ने बताया कि रानीबाग के 33/11 केवी उप संस्थान से गौलापार बिजलीघर के बीच जंगल से होकर जाने वाली लाइन में आंधी-बारिश के दौरान फॉल्ट हो जाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए यूपीसीएल केबल बदल रहा है। विद्युत वितरण खंड शहर के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि यह काम 16 मार्च तक किया जाएगा। रोजाना सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ग्रामीणों को परेशानी न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बिजली सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

कालीचैड़ फीडर, नलकूप फीडर, दानीबंगर फीडर के कुंवरपुर चैराहा, देवला तल्ला, देवला मल्ला, सुल्ताननगरी, खेड़ा चैराहा, बागजाला, पूर्वी खेड़ा, पश्चिमी खेड़ा, गोविंद ग्राम नवाड़खेड़ा, किशनपुर, प्रतापपुर, जगतपुर, मदनपुर, किशनपुर रैक्वाल, दौलतपुर, खोलिया बंगर, नई आबादी, जीतपुर, झूठपुर, मदनपुर, गजेपुर, मानपुर, रतनपुर, सुंदरपुर रैक्वाल, बॉस खेड़ा। इन गांवों में करीब 10 हजार उपभोक्ता हैं।

इधर, टीपीनगर बिजलीघर से 13 बीघा इंदिरानगर सब स्टेशन को जोड़ने वाली 11 केवी की लाइन के बदले अब नई लाइन खींची जाएगी। यह काम भी आज सोमवार से शुरू किया जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार पहले दिन बिजलीघर के धान मिल फीडर व बरेली रोड फीडर, 18 फरवरी को नई बस्ती फीडर से जुड़े क्षेत्रों में काम होगा। फिर 20 व 22 फरवरी को भी यह काम जारी रहेगा। इस अवधि में रोजाना सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इससे बिजलीघर से जुड़े बड़ी रोड, छोटी रोड, इंदिरानगर ठोकर, गौजाजाली, शनि बाजार रोड, धर्मपाल कॉलोनी, मंगलपड़ाव गली नंबर-दो से चार बजे तक, मेडिकल कॉलेज, सावित्री कॉलोनी, पर्वतीय मोहल्ला, हिमालया फार्म, एफटीआई क्षेत्र के 20 हजार लोग प्रभावित रहेंगे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories