रायपुर / गौरेला पेंड्रा मरवाही 19 फ़रवरी (हि.स.)। प्रयागराज जा रही महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस आज बुधवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 15 से अधिक यात्री घायल हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंच घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया। घटना गौरेला अनूपपुर मार्ग में खैरझिटी गांव के पास हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बैक एसडीओपी श्याम सिदार सहित मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली और अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस से तीर्थ यात्री रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे। इस दाैरान ओवरटेक के दाैरान बस ने खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में बस कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक यात्री घायल हैं। सभी घायलों को वेंकटनगर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक है, लेकिन सभी का इलाज जारी है। बस में सवार ज्यादातर यात्री रायपुर और सुकमा जिले के रहने वाले थे, जो रायपुर से मंगलवार शाम 5 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया है।