Mon, Feb 24, 2025
25 C
Gurgaon

खरखौदा नगरपालिका अध्यक्ष के लिए सात उम्मीदवार मैदान में

सोनीपत, 19 फ़रवरी (हि.स.)। खरखौदा

नगर पालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी (ना०) डॉ. निर्मल नागर

ने बताया कि नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा किए गए नामांकनों की छटनी

की गई, जिसके बाद नगर पालिका खरखौदा के अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में सात उम्मीदवार

बचे हैं। नामांकन छंटनी प्रक्रिया के दौरान भाजपा उम्मीदवार हीरा लाल की कवरिंग उम्मीदवार

दिपाली का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने

बताया कि खरखौदा नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए भाजपा से उम्मीदवार हीरा लाल,

आजाद उम्मीदवार मेक्सिन, रींपल, ममता मेहरा, ओमवीर ङ्क्षसह, किरण तथा रिंकेश कुमार

चुनावी मैदान में है, जिसके लिए 02 मार्च को सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान किया

जाएगा। उन्होंने बताया कि खरखौदा के 16 वाडों में होने वाले पार्षद के चुनाव में वार्ड

नंबर-01 से हरिओम, सोनू तथा दिनेश, वार्ड नंबर-02 से लक्ष्मी देवी, सोनिया मलिक, ज्योति

तथा नितू, वार्ड नंबर-03 से अजय, प्रदीप, संदीप कुमार, जितेन्द्र तथा नवीन, वार्ड नंबर-04

से प्रेम ङ्क्षसह, जसबीर सिंह, मोहन तथा सोनू सैनी, वार्ड नंबर-05 से सुशीला कुमार

तथा सीमा देवी, वार्ड नंबर-06 से ललित कुमार, यजविंद्र खोखर, अनीता तथा प्रमोद कुमार,

वार्ड नंबर-07 से अनुराधा, महावीर सिंह, राज कुमार, रवि कुमार, अनुप तथा सोहन कुमार

व वार्ड नंबर-08 से श्री भगवान, रणजीत तथा कृष्ण चुनावी मैदान में है।

इसी

प्रकार वार्ड नंबर-09 से संदीप तथा संजय पंवार, वार्ड नंबर-10 से मीनू, वीना तथा मीना

कुमारी, वार्ड नंबर-11 से पवन कुमारी, सोमवत्ती तथा सरीता नरूला, वार्ड नंबर-12 से

पूनम, वार्ड नंबर-13 से गोपाल, मनीष, राजबीर, श्याम पाल, रामभज तथा पुनीत, वार्ड नंबर-14

से अनुज, सीमा तथा मनीषा रानी, वार्ड नंबर-15 से अनिल कुमार तथा कुलवंत व वार्ड नंबर-16

से मुकेश कुमार, रेखा देवी तथा पवन पार्षद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories