Sun, Feb 23, 2025
19.2 C
Gurgaon

रक्सौल आइसीपी पार्किंग में कोयला लदी ट्रक में लगी आग

पूर्वी चंपारण, 19 फ़रवरी (हि.स.)। जिले रक्सौल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पार्किंग में कोयला लदी एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद वहां मौजूद एसएसबी के जवानों ने अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया,जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

एसएसबी के आईसीपी प्रभारी निरीक्षक राजवीर यादव ने बताया कि उक्त ट्रक बनारस से कोयला लेकर नेपाल के बीरगंज जा रही थी। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए ट्रक आईसीपी पार्किंग में खड़ी थी। इस दौरान ट्रक में लगे मोबाइल चार्जर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। घटना के समय ट्रक चालक ट्रक से दूर था, जिससे आग तेजी से फैलने लगी। लोगों ने जब ट्रक में धुआं और आग की लपटें उठती देखीं,तो तुरंत एसएसबी को सूचना दी। एसएसबी के जवान तुरंत हरकत में आए और अग्निशमन विभाग को बुलाकर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

कोयला लदा होने के कारण आग तेजी से भड़क सकती थी और आसपास खड़े अन्य वाहनों को भी चपेट में ले सकती थी, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन एसएसबी के जवानों की तत्परता और समय रहते कार्रवाई की वजह से दुर्घटना टल गई।

घटना के बाद एसएसबी ने सभी चालकों से सुरक्षा नियमों का पालन करने और वाहनों में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की अपील की है। इस घटना के बाद आईसीपी प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories