Sat, Feb 22, 2025
18 C
Gurgaon

वरिष्ठ उर्दू पत्रकार जलालुद्दीन असलम की पुस्तक ‘नकदो-नजर’ का विमोचन

नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में बस्ती हजरत निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब एकेदमी में वरिष्ठ उर्दू पत्रकार जलालुद्दीन असलम की पुस्तक ‘नकदो-नजर’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक उर्दू के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित उनके लेखों को एकत्रित करके पेश की गई है। यह पुस्तक आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि एकत्रित किए गए लेख अपने समय में काफी महत्व रखते हैं।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पदमश्री अख्तरुल वासे ने कहा कि भाषाओं को बचाने और उसको संरक्षित करने की जिम्मेदारी भाषा से प्रेम करने वालों की है। जब तक इस तरह के लोग इस दुनिया में जिंदा हैं, कोई भी भाषा मर नहीं सकती है। सरकारों का काम भाषाओं को जिंदा रखने के लिए प्रोत्साहित करने का है और इसके लिए सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं। लेकिन हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी भाषा उर्दू को जिंदा रखने के लिए जाद्दोजहद करते रहें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में उर्दू भाषा का जो हाल है, वह सबके सामने है, लेकिन महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि में उर्दू भाषा जिंदा है और वहां के लोग इसके लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करते हैं।

पुस्तक के लेखक जलालुद्दीन असलम ने कहा कि इस पुस्तक को लिखने का मकसद आम लोगों को पूर्व में घटित होने वाले हालात से रूबरू कराना था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री प्रो. अख्तरुल वासे ने की एवं मुख्य अतिथि के तौर पर उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. सैयद अहमद खान ने भाग लिया। अतिथि के तौर पर केएल नारंग शाकी, वरिष्ठ पत्रकार सोहेल अंजुम, मासूम मुरादाबादी, डॉ. अकील अहमद, आरिफ इकबाल आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद ओवैस, जावेद रहमानी, टीएन भारती, गुलजार अहमद, वरिष्ठ फोटो पत्रकार नरेंद्र कुमार, इमरान कन्नौजी, हकीम आफताब आलम,

अबू दानिश आदि ने भाग लिया। डॉ. अबू जैद ने सभी का धन्यवाद किया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories