सोनीपत, 20 फ़रवरी (हि.स.)। देशभर
के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल
स्कूल के कोच अमित आर्य ने 17 व 18 फरवरी को आयोजित नौवीं राष्ट्रीय सनो चैंपियनशिप में
कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके परिवार,
कोचिंग स्टाफ और समर्थकों में खुशी की लहर है।
गुरुवार
को अमित आर्य के स्कूल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन ने उनकी
इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य
की कामना की। अमित ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उनके
इस शानदार प्रदर्शन से खेल जगत के दिग्गजों ने बधाई दी है। उनकी सफलता से युवा खिलाड़ियों
को भी प्रेरणा मिलेगी। हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनीश कुमार दहिया
ने कहा कि यह पूरे स्कूल और क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई
कि अमित आगे भी इसी जोश और जज्बे के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन
करेंगे।