Sun, Feb 23, 2025
12 C
Gurgaon

केंद्र सरकार ने पेश किया देशवासियों का कल्याणकारी बजट :डॉ प्रेम कुमार

नवादा, 20 फ़रवरी (हि.स.)।बिहार के सहकारिता तथा वन पर्यावरण एवं नवादा के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने गुरुवार को देशवासियों के लिए कल्याणकारी बजट पेश किया है, जिससे आम लोगों के लिए समावेशी कहा जाएगा ।वे गुरुवार को नवादा परिषदन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि गरीब- अमीर से लेकर समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने कल्याणकारी बजट पेश किया है ।उन्होंने कहा कि आयकर की सीमा बढ़कर 12 लाख कर दिया गया है ।जिसके कारण मध्यम वर्गीय परिवार को बहुत बड़ी राहत मिलेगी ।उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़क ,परिवहन, बिजली उत्पादन जैसे मामलों को लेकर बजट में विशेष स्थान दिया गया ।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत के साथ ही विकसित भारत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम होगी ।उन्होंने कहा कि पिरपायती में अरबो की लागत से विद्युत ताप घर की स्थापना की जाएगी। कई रेल लाइनों के साथही सड़क परिवहन के लिए अच्छी राशि मुहैया कराई गई ।

डॉ प्रेम ने कहा कि इसके पूर्व के सरकारों ने भी बेहतर बजट नहीं पेश किया था। कांग्रेस सरकार के समय पेश किए गए बजट से गरीबों की जेब पर बोझ बढ़ती थी। एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार के मामले में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। लालू यादव को भ्रष्टाचार के मामले में सजा हो चुकी है तथा रेलवे में नौकरी के नाम पर जमीन भी रिश्वत के नाम पर ली गई। तेजस्वी यादव भी कई घपले घोटाले के मामले में फंसे हैं। उनको अपनी गिरवान झांकना चाहिए।

डॉ प्रेम कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए सरकार को मजबूती से लाने का आह्वान किया है ।इस अवसर पर अति पिछड़ों के वरिष्ठ नेता मनोज चंद्रवंशी भी उपस्थित थे। डॉ प्रेम ने कहा कि सनातन धर्म को मजबूत बनाने को लेकर तथा पर्यटन विकास को ध्यान में रखकर बोधगया का भी विकास बजट में शामिल किया गया है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories