खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। मुरहू थाना अंतर्गत पंचायत भवन इंदीपीड़ी में मुखिया समेत 16 गांवों के ग्राम प्रधानों, पंचायत समिति सदस्यों और ग्रामीणों के बीच गुरुवार को अवैध अफीम के खेती को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
मौके पर ड्रोन कैमरा उड़ाकर ग्रामीणों को दिखाया गया और बताया गया कि कोई भी गांव अवैध अफीम की खेती बचने वाला नहीं है। ग्रामीणों ने अवैध अफीम को खेती को स्वयं विनष्ट करने का निर्णय लिया और आश्वासन दिया कि एक से दो दिनों के अंदर सभी अफीम की खेती को विनष्ट कर लेंगे।
अड़की थाना अंतर्गत तिरला पंचायात में ग्रामीणों को अफीम की खेती को अपने से नष्ट करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही इसके दुष्परिणाम और कानूनी पहलू के बारे में जानकारी दी गई। सायको थाना अंतर्गत आड़ा गांव में ग्रामीणों, ग्राम प्रधान वार्ड स़दस्यों को सायको थाना प्रभारी द्वारा अफीम की खेती को अपने से नष्ट करने के लिए जागरूक किया गया।