किशनगंज,21फरवरी(हि.स.)। रेलवे स्टेशन के समीप रूईधासा मैदान के निकट रेलवे ट्रैक के पास एक 65 वर्षीय वृद्ध का अज्ञात शव मिला है। शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है। सूचना मिलते ही आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल भेज दिया गया। ट्रैक के पास किसी चालक के द्वारा घटना की सूचना दी गई। आरपीएफ की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है। आरपीएफ निरीक्षक हृदय कुमार शर्मा ने बताया कि शव प्रथमद्रष्टया किसी भिक्षुक का लग रहा है। जिसकी पड़ताल की जा रही है। शव की पहचान काे लेकर करवाई की जा रही है। पॉकेट से किसी प्रकार का कागजात नहीं मिला है। जिस कारण पहचान करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है।
Popular Categories