Sun, Feb 23, 2025
25 C
Gurgaon

शोधः अंडे के छिलके से टूटी हड्डियों को जोड़ने की तकनीक विकसित की

-पेरियार विवि के शोधार्थी ने अंडे के छिलके से कैल्शियम प्राप्त करने की तकनीक विकसित की, दो भारतीय पेटेंट

चेन्नई, 21 फ़रवरी (हि.स.)। अंडे को पौष्टिक भोजन माना जाता है लेकिन उसके छिलके से प्राप्त कैल्सियम का अब टूटी हड्डियों को जोड़ने में इस्तेमाल किया जाएगा। तमिलनाडु के सेलम शहर स्थित पेरियार विश्वविद्यालय के एक अनुसंधान दल ने अण्डे के छिलकों से हड्डियों और दांतों में पाए जाने वाले कैल्शियम फॉस्फेट खनिज (हाइड्रोक्सीएपेटाइट) के व्यावसायिक उत्पादन के लिए दो प्रौद्योगिकियों का पेटेंट कराया है।

इस शोध कार्य टीम की अगुवाई कर रही डॉ. ई. के. गिरिजा ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उनकी अगुवाई में इस शोध दल में डॉ. विवेकानंद एस. कट्टीमनी और डॉ. वी विश्वबास्करन भी शामिल थे। उनके शोध का विषय था- “स्प्रे सहायता के जरिए माइक्रोवेव रिएक्टर द्वारा अंडे के छिलके से हाइड्रॉक्सीएपेटाइट के नैनोकणों का संश्लेषण।”

उन्होंने बताया, “यह पदार्थ एक हाइड्रॉक्सीएपेटाइट है जो हड्डियों के ग्राफ्टिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कैल्शियम फॉस्फेट है। जिसे हम कैल्शियम के राशायनिक स्रोत के बजाय प्राकृतिक स्रोत के रूप में अंडे के छिलके का उपयोग किए हैं और संश्लेषण के लिए माइक्रोवेव रिएक्शन का उपयोग किया है।”

उन्होंने बताया कि इस अनुसंधान का दो पेटेंट कराया जा चुका है जिसकी पेटेंट संख्या: 441765 और 548874 है। उन्होंने कहा कि इस टेक्नोलॉजी को विकसित करने में उनकी दूसरी टीम में डी. मुथु; ई. के. गिरिजा तथा विवेकानंद एस. कट्टिमनी शामिल है।

डॉ. ई. के. गिरिजा ने कहा कि अंडे के छिलके से मिलने वाले कैल्शियम फास्फेट नामक पदार्थ का कमर्शियल उत्पादन किया जा सकती है और हड्डियों को जोड़ने के कार्य में बखूबी के साथ प्रयोग किया जा सकता है। इससे हड्डी जोड़ने की लागत में कमी आएगी और अंडे के छिलकों का बेहतर उपयोग हो सकेगा। इन प्रौद्योगिकियों का उपयोग अंडे के छिलकों को अस्थि प्रत्यारोपण दंत एवं आर्थोपेडिक प्रत्यारोपण के लिए कोटिंग्स, तथा अस्थि ऊतक इंजीनियरिंग के प्रयोगों के लिए प्रयुक्त ढांचे में किया जा सकता है। यह तकनीक चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है और टूटी हड्डियों के उपचार में प्राकृतिक कैल्शियम स्रोत के रूप में एक नया कदम होगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories