Thu, Jul 17, 2025
27 C
Gurgaon

बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए करवाई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। मंगलौर थाना क्षेत्र के ग्राम झबीरन के जंगल में चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो अभी भी फरार हैं। जांच में सामने आया है कि बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया गया था।

जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी को मंगलौर कोतवाली के ग्राम झबीरन जट स्थित शमशान घाट के पास एक युवक का लहुलूहान शव मिला था। पुलिस ने मृतक की पहचान अंकित उम्र 26 वर्ष पुत्र सहंसरपाल निवासी ग्राम झबीरन मंगलौर के रूप में की थी। अंकित को पूर्व में कपिल हत्याकांड में कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था जो कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।

मंगलौर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। टीम ने स्थानीय मुखबिरों के साथ मिलकर इनपुट खोजे और घटनास्थल से एविडेंस इकट्ठा किए गए। कुछ समय पहले ही हत्या के मामले में जमानत पर छूटे अंकित का बैकग्राउंड जांचने एवं जुटाए गए सबूतों को कड़ी दर कड़ी जोड़ने पर सामने आए कुछ संदिग्ध चरित्रों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिशें दी गईं। इसके बाद पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि कपिल हत्याकांड मामले में अंकित (मृतक) जमानत पर चल रहा था। इससे कपिल के पिता संजय सैनी के मन में बदला लेने की आग प्रतिदिन बढ़ती रही। अपनी योजना को साकार करने के लिए संजय सैनी ने दीपांशु, विकास, अमन व रोहित नाम के युवकों से चार लाख में अंकित कुमार की हत्या का सौदा तय किया। तय योजना के मुताबिक आरोपित युवकों ने पहले अंकित को नशा कराया और फिर उसके बाद चाकू से अंकित के शरीर पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद अंकित को वहीं छोड़कर आरोपित मौके से फरार हो गए। हत्यारोपित विकास पूर्व में भी चोरी, लूट व गैंगस्टर आदि के मुकदमों में आरोपित रहा है।

पकड़े गए आरोपितों में विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुरडी, मंगलौर हरिद्वार, दीपांशु पुत्र विनोद निवासी कैंदकी थीथकी गोपाली थाना देवबन्द सहानपुर उप्र, संजय सैनी पुत्र बलवीर सिह निवासी ग्राम कुरडी थान, मंगलौर हरिद्वार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो चाकू, मृतक का एक जैकेट, वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories