Mon, Feb 24, 2025
25 C
Gurgaon

प्रधानमंत्री मोदी आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन

-मध्य प्रदेश से आज ही जाएंगे बिहार, वहां से रवाना होंगे असम के लिए

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब 10 बजे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वो बिहार के भागलपुर जिला जाएंगे। यहां अपराह्न करीब 2:15 बजे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही बिहार में विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद वो असम की राजधानी गुवाहाटी जाएंगे। वहां शाम करीब छह बजे झुमोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 कार्यक्रम में शामिल होंगे। 25 फरवरी को सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे।

भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। समिट के अंतरराष्ट्रीय सत्र में प्रमुख भागीदार देशों के लिए विशेष सत्र होंगे। समिट के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। ऑटो शो में मध्य प्रदेश की ऑटोमोटिव क्षमताओं और भविष्य की गतिशीलता समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। टेक्सटाइल और फैशन एक्सपो में पारंपरिक और आधुनिक वस्त्र निर्माण दोनों में राज्य की विशेषज्ञता को उजागर किया जाएगा। एक जिला-एक उत्पाद के तहत गांवों में राज्य की अनूठी शिल्पकला और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा। समिट में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, भारत के 300 से अधिक प्रमुख उद्योग नेता और नीति-निर्माता हिस्सा लेंगे।

किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध

पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भागलपुर में वो कई महत्वपूर्ण पहल का श्रीगणेश करेंगे। पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री कामहत्वपूर्ण फोकस यह सुनिश्चित करना रहा है कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर पारिश्रमिक मिल सके। इसे ध्यान में रखते हुए 29 फरवरी, 2020 को उन्होंने 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना का शुभारंभ किया था। पांच साल के भीतर, किसानों के लिए प्रधानमंत्री की यह प्रतिबद्धता पूरी हो गई है। उनके अथक प्रयासों से देश में 10,000वें एफपीओ का गठन मील का पत्थर साबित हुआ है।

मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन

प्रधानमंत्री मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केन्‍द्र का उद्घाटन करेंगे। इसके प्रमुख उद्देश्यों में अत्याधुनिक आईवीएफ तकनीक की शुरुआत, आगे के प्रजनन के लिए स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं का उत्पादन और आधुनिक प्रजनन तकनीक में किसानों और पेशेवरों को प्रशिक्षण देना शामिल है। वह बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य तीन लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है। कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री 526 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री असम में मेगा झुमोर में हिस्सा लेंगे

विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी असम में झुमोइर बिनंदिनी (मेगा झुमोर) 2025 में भाग लेंगे। इसमें 8,000 कलाकार झुमोर नृत्य में भाग लेंगे। झुमोर नृत्य असम चाय जनजाति और असम के आदिवासी समुदायों का एक लोक नृत्य है जो समावेशिता, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना का प्रतीक है और असम के समन्वित सांस्कृतिक मेलजोल का प्रतीक है। मेगा झुमोर कार्यक्रम चाय उद्योग के 200 वर्षों और असम में औद्योगीकरण के 200 वर्षों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री 25 और 26 फरवरी तक गुवाहाटी में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें एक उद्घाटन सत्र, सात मंत्रिस्तरीय सत्र और 14 विषयगत सत्र शामिल होंगे। इसमें 240 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने तीन प्रदेशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी है। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होने वाले वाले इस कैंसर अस्पताल में जरूरतमंद रोगियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा और इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories