Tue, Jul 1, 2025
30.6 C
Gurgaon

पतंजलि विवि में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

हरिद्वार, 24 फरवरी (हि.स.)। पतंजलि विवि में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से योग साइंस विभाग के एमएससी, बीएससी, बीए, पीजीडीवाईए और पीजीडीवाईएस के अंतिम वर्ष के छात्रों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हुए। छात्रों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया।

प्लेसमेंट ड्राइव में अनंत योगलय केयर प्रा. लिमिटेड ने 24 छात्रों को चयनित किया। इस मौके पर पतंजलि विवि के प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. विनय कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ करियर के बेहतर अवसर प्रदान करना है। प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला और उन्हें अच्छे करियर विकल्प प्राप्त हुए। इस अवसर पर चयनित छात्रों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए संस्थान और कंपनियों का आभार व्यक्त किया। कैंपस ड्राइव के सफल आयोजन के लिए संस्थान के प्लेसमेंट सेल की भूमिका सराहनीय रही।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories