Tue, Feb 25, 2025
16 C
Gurgaon

दुकान और कार में आग लगाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

रायगढ़ , 24 फ़रवरी (हि.स.)।जूटमिल थाना क्षेत्र के बाजीराव महरापारा में दुकान और कार में आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस घटना को लेकर पीड़ित दुर्गेश यादव (31वर्ष ) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 22 फरवरी की रात करीब 11:50 बजे एक युवक ने उसके जनरल स्टोर, मोटरसाइकिल और अर्टिगा कार पर मिट्टी तेल छिड़ककर आग लगा दी। इस आगजनी में अर्टिगा कार बुरी तरह जल गई और दुकान को भी नुकसान पहुंचा।

घटना के दौरान आसपास के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान सलीम खान पिता जलील अहमद निवासी बायसी कॉलोनी धरमजयगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 59/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 326(F)(G), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज और उनकी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पूछताछ में आरोपित सलीम खान ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी सुदीप डहरिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। दोनों ने एक लीटर की प्लास्टिक बोतल में मिट्टी तेल भरकर दुकान और कार पर छिड़का और माचिस से आग लगा दी। पुलिस ने घटनास्थल से खाली बोतल, माचिस का डिब्बा और अन्य सबूत बरामद किए हैं ।

आरोपितों सलीम खान उर्फ सहीम पिता जलील अहमद उर्फ मंशूर अहमद उम्र 26 वर्ष साकिन धौराटांडा थाना दोरनिया जिला-बरेली (उ.प्र.) हाल मुकाम बायसी कालोनी धरमजयगढ़ जय मां शारदा राईसमिल थाना धरमजयगढ़ तथा सुदीप डहरिया उम्र 18 वर्ष 6 माह साकिन मौदहापारा हनुमान मंदिर के पास वार्ड क्र 30 थाना जुटमिल रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories