लखनऊ, 25 फरवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर महाकुम्भ क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी शिव मंदिरों पर स्वच्छता के निर्देश दिये गये है। पूरे प्रदेशवासियों के साथ मिलकर हम महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने वाले हैं।
उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व की प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देता हूं। आज सदन में बजट पर चर्चा होनी है। मेरा मानना है कि विपक्ष को चर्चा में भाग लेना चाहिए और बजट की चर्चा में हमारा साथ देना चाहिए। ये बजट हर वर्ग के लिए लाया गया है, इसका विपक्ष को स्वागत करना चाहिए।