Tue, Feb 25, 2025
22 C
Gurgaon

हिमाचल में बिगड़ा मौसम, तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

शिमला, 25 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में आज घने बादल छाए हैं। पहाड़ी इलाकों में मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बादलों के बरसने की संभावना जताई है। खासतौर पर अगले तीन दिन भारी भारी बारिश, बर्फबारी और गरज-चमक के साथ तेज़ हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 25 फरवरी से तीन मार्च तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, वहीं कुछ जगहों पर ठंड और कोहरा बढ़ सकता है। इससे समूचे प्रदेश में पारे में गिरावट आने से शीतलहर तेज़ होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 26 से 28 फरवरी तक कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 27 और 28 फरवरी को कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं 26 फरवरी को भारी वर्षा व बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। 26 व 27 फरवरी को पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा और इसका असर तीन मार्च तक बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अलावा पहाड़ी इलाकों शिमला, कुल्लू, चम्बा और सिरमौर व मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में हिमपात हो सकता है। इस दौरान हिल स्टेशनों शिमला, कुफ़री, नारकण्डा, डल्हौजी, मनाली और कुल्लू में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ सकती है।

कांगड़ा प्रशासन ने लोगों को दी हिदायत, जारी की एडवाइजरी

इस बीच मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते प्रशासन ने हुए लोगों व सैलानियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories