कोलकाता, 26 फरवरी (हि. स.)। कोलकाता के आहिरीटोला में हुए निर्मम हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। जैसे ही इस खौफनाक वारदात की खबर फैली, पूर्व बर्धमान के नादनघाट में मातम पसर गया, जहां मृतका सुमिता घोष की शादी हुई थी। उनकी दर्दनाक हत्या की खबर सुनकर उनके पूर्व पति सुदिप्त घोष सदमे में हैं। वह इस निर्मम घटना पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और बेहद व्यथित हैं।
नादनघाट के रहने वाले सुदिप्त घोष की शादी सुमिता घोष से साल 2004 में हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते में खटास आ गई। सुदिप्त अपने काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते थे और सुमिता भी ससुराल में बहुत कम समय बिताती थीं। इसके बावजूद उनके बीच मतभेद बढ़ते गए, जो 2017-18 में तलाक तक पहुंच गए। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और फिर एक-दूसरे से कोई संपर्क नहीं रहा।
लेकिन मंगलवार को जब सुदिप्त को अपनी पूर्व पत्नी की निर्मम हत्या की खबर मिली, तो वह स्तब्ध रह गए। उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया, लेकिन बस इतना कहा कि हमारा तलाक हो गया था, लेकिन ऐसी खबर सुनकर भी दिल दहल जाता है। हालांकि, उन्होंने अपने तलाक की वजहों पर कुछ भी कहने से बचा।
इस हृदयविदारक घटना ने न सिर्फ सुदिप्त को बल्कि पूरे नादनघाट गांव को सदमे में डाल दिया है। लोग अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि उनके गांव की बेटी के साथ इतनी भयानक घटना हो सकती है। मंगलवार सुबह जब आहिरीटोला में एक सूटकेस के अंदर महिला के कटे-फटे शव मिलने की खबर आई, तो कोलकाता में सनसनी फैल गई। इस मामले में गिरफ्तार दोनों मां बेटी से पूछताछ कर पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।