Thu, Feb 27, 2025
23 C
Gurgaon

राष्ट्रपति मुर्मु ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की

राजपीपला/अहमदाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नर्मदा जिले के एकतानगर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची 182 मीटर की प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) का दौरा किया। उन्होंने सरदार साहब की विशाल प्रतिमा के चरणों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा और गण्यमान्य व्यक्तियों ने भी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा की भव्यता देखी। सभी ने सरदार साहब की एकता, अखंडता और अटूट धैर्य की भावना का प्रत्यक्ष अनुभव किया। सागबारा और तिलकवाड़ा के आदिवासी भाई-बहनों ने मेवासी और होली नृत्य जैसे पारंपरिक आदिवासी नृत्यों के साथ एकता की दीवार पर राष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने प्रतिमा परिसर में स्थित प्रदर्शनी हॉल का अवलोकन किया। उन्होंने भारत की आजादी की गाथा, गुलामी से आजादी तक की यात्रा तथा भारत की एकता के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के संघर्ष और योगदान के बारे में जानकारी प्राप्त की।राष्ट्रपति ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की दर्शक दीर्घा से सरदार सरोवर, नर्मदा बांध और विंध्याचल-सतपुड़ा पर्वत शृंखला की प्राकृतिक सुंदरता को देखी। राष्ट्रपति मुर्मु बुधवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नर्मदा की अतिथि बनीं। उन्होंने रात्रि विश्राम के बाद आज दूसरे दिन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन किया। इस अवसर पर एसएसएनएनएल के अध्यक्ष मुकेश पुरी, एसके मोदी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुम्बे, एसओयू के सीईओ यज्ञेश्वर व्यास सहित उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories