रुद्रप्रयाग, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जनपद रुद्रप्रयाग के देवल गांव में गुलदार ने एक महिला की जान ले ली थी। ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे थे। वन विभाग ने गुलदार को आमखोर घोषित कर क्षेत्र में शूटर तैनात कर दिए हैं।
रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने मृतका सर्वेश्वरी देवी के पति और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। उन्होंने वन विभाग के एसडीओ डीएस पुंडीर और रेंजर हरीश थपलियाल से घटना की जानकारी ली और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में पूछा। उप प्रभागीय वनाधिकारी डीएस पुंडीर ने बताया कि गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया गया है।
साथ ही आदमखोर को मारने के लिए शूटर जाय हुकिल के नेतृत्व में तीन सदस्यी टीम भी तैनात कर दी गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से लेकर दो से तीन किमी क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। बताया कि मृतका के परिवार को मुआवजा राशि 6 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से खाते में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इधर, शूटरों ने बताया कि बीते सोमवार को फायर किया गया था, जिसमें गुलदार को एक गोली लगी है। कुछ दूरी पर खून के दब्बे मिले हैं। घायल गुलदार कहीं जंगल की तरफ भागा है।