जयपुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। पंचायत पुनर्गठन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने की।
बैठक में सदस्य ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोधरा,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर उपस्थित थे।
बैठक में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर प्रारंभिक चर्चा की गई। तथा विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रस्तावों की जानकारी ली गई।
बैठक में समिति के सचिव एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव जोगाराम भी उपस्थित थे।