अयोध्या, 28 फ़रवरी (हि.स.)।प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को श्री राम जन्मभूमि में श्री राम लला के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्हें राम नामी ओढ़ाकर मंदिर के पुजारियों ने स्वागत किया।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डा अनिल मिश्र, मंदिर व्यवस्थापक गोपाल राव ने राज्यपाल को मंदिर के निर्माण संबंधी जानकारी भी दी। इस अवसर पर मंदिर मजिस्ट्रेट राज कुमार पाण्डेय, पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। राज्यपाल गुरुवार को अयोध्या दो दिवसीय दौरे पर आई हुई है। उन्होंने शुक्रवार को सुबह श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए।