कटिहार, 28 फरवरी (हि.स.)। आयकर विभाग की टीम ने कटिहार के खाद एवं बीज व्यवसायी सिंघेश्वर सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आय से अधिक मामले में यह छापेमारी न्यूमार्केट स्थिति प्रशांत बीज भंडार, अनाथ आलय स्थित गोदाम दुर्गा स्थान स्थित उनके होटल में भी आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है।
छापेमारी को लेकर विशेष पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात किए गए हैं। सिंघेश्वर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर वित्तीय अनियमितताएं बरती हैं। कटिहार में इस छापेमारी से आयकर चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।