बारां, 28 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही क्रूजर जीप को तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार कुवैत में काम करने वाले दो दोस्त और उनमें से एक की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
शाहबाद डीएसपी रिछपाल मीणा ने बताया कि सागवाड़ा के टामटिया गांव के लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। सुबह करीब छह बजे देवरी इलाके में फरेदुआ पाजन टोरी गांव के पास हाईवे पर उनकी जीप सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में जगदीश प्रजापत (40) निवासी सागवाड़ा, भरत प्रजापत (45) निवासी टामरिया और भरत की पत्नी अमृत बाई (40) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में भिजवाया। हादसे में देवांगी प्रजापत (20), फाल्गुनी प्रजापत (23), जशोदा (40), तुलसी (40), मोहनलाल (40), सोनिका (23), ममता (19), क्रिश (14) और ड्राइवर निलेश (27) घायल हो गए। इनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को जीप से बाहर निकालने में मदद की। सभी लोग 21 फरवरी को महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे और स्नान कर वापस लौट रहे थे। मृतक जगदीश प्रजापत और भरत प्रजापत कुवैत में काम करते थे। जगदीश गौसेवा से भी जुड़े थे, जबकि भरत मोटर गैराज में कार्यरत थे। दोनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए महीनेभर पहले ही स्वदेश लौटे थे।