नारनाैल, 28 फ़रवरी (हि.स.)। शहरी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने शुक्रवार को अटेली व कनीना नगर पालिका में विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ तथा कनीना के एसडीएम एवं आरओ डॉ जितेंद्र सिंह तथा नारनौल के एसडीएम एवं अटेली के आरओ रमित यादव भी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने दोनों नगर पालिकाओं में बनाए गए मतदान केंद्रों तथा कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरा की लोकेशन के संबंध में भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने आम नागरिकों से शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। सभी नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से मत का प्रयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि वोटिंग में सिर्फ वहीं नागरिक मताधिकार का उपयोग कर सकेगा, जिसका नाम संबंधित नगर पालिका की वोटिंग लिस्ट में शामिल होगा। जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन वोटरों के पास अगर वोटर कार्ड नहीं है तो वे अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं। ऐसे मतदाता पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों या अन्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंगस द्वारा कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाकर वोट डाल सकेंगे।
इसके अलावा भुगतान आदेश, भूतपूर्व विधवा आश्रित प्रमाण पत्र, बुढ़ापा पेंशन आदेश, विधवा पेंशन आदेश फोटो सहित, स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड फोटो सहित, राशन कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड आदि दिखाकर भी मतदान कर सकते हैं।