नैनीताल, 28 फ़रवरी (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में शुक्रवार को देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप का समापन हो गया। इस दौरान विद्यार्थियों को उद्यमिता, उद्यम स्थापना तथा स्टार्टअप की जानकारी दी गई। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार और नवाचार के प्रति प्रेरित करना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड सरकार द्वारा इस योजना को उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इसके तहत राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उद्यमिता से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार की स्टूडेंट स्टार्टअप नीति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रोजेक्ट अधिकारी उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के अभिषेक नंदन ने विद्यार्थियों को इस योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया, राज्य सरकार की स्टार्टअप बैंक, स्टार्टअप आइडिया पुरस्कार तथा अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन देवभूमि उद्यमिता योजना केंद्र डीएसबी परिसर नैनीताल के नोडल अधिकारी डॉ. विजय कुमार तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष व अतिथि व्याख्याता निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया।