Sat, Mar 1, 2025
16.9 C
Gurgaon

बेल्जियम की राजकुमारी व मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए डीएम व एसपी ने कंपनी का किया दौरा

बिजनौर ,28, ( हि.स.) | डीएम जसजीत काैर, एसपी अभिषेक झा , एडीएम प्रशासन विनय कुमार व एसपी सिटी ने अधिकारियों के साथ हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत एग्रिस्टो कम्पनी में वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कम्पनी परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा,यातायात व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।

चांदपुर मार्ग पर बेल्जियम की एग्रिस्टो कंपनी की नई यूनिट बनेगी। इसकी नींव रखने के लिए वहां की राजकुमारी 65 प्रतिनिधियों के साथ दो मार्च को बिजनौर पहुंचेंगी। उनके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने की भी पूरी संभावना है। इस दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

शुक्रवार को डीएम जसजीत काैर, एसपी अभिषेक झा ने अधिकारियों के साथ एग्रिस्टो कंपनी स्थल पर पहुंचकर हेलीपैड समेत तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कम्पनी के फील्ड क्षेत्र में चार हेलीपैड बनायें गये हैं | हीमपुर दीपा क्षेत्र में एग्रिस्टो कंपनी की दूसरी यूनिट लगनी है। इस यूनिट के लिए दो मार्च को भूमि पूजन होना है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेल्जियम के राजा के प्रतिनिधि के रूप में वहां की राजकुमारी 65 सदस्यों के साथ पहुंचेंगी। इनमें बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत वहां की सरकार के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दिन यहां पहुंच सकते हैं।

इस कंपनी ने वर्ष 2022 में जिले में उत्पादन शुरू किया था। यहां के उत्पाद विदेशों को भी निर्यात किए जाते हैं। कंपनी करीब 750 करोड़ की लागत से फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज की यूनिट लगा रही है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि बेल्जियम की राजकुमारी और प्रतिनिधि आ रहे हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories