Mon, Aug 4, 2025
30.3 C
Gurgaon

रायपुर : मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

रायपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। रायपुर रेलवे मंडल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक आज शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक दयानंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विधायक राजेश मूणत एवं डीआरयूसीसी सदस्यों सहित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, एवं रायपुर मंडल के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हुए।

इस बैठक में सर्वप्रथम समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने सभी सदस्यों का स्वागत परिचय कराते हुए डीआरयूसीसी मीटिंग के महत्व के बारे में बताया। डीआरयूसीसी मीटिंग रेल प्रशासन एवं यात्रियों के मध्य सेतु का काम करने वाले सदस्यों की समिति है। जिसमें वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रो से 17 सदस्य नामित है, जिसमें विधायक राजेश मूणत सहित 14 सदस्य उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, महादेव घाट व्यापारिक कल्याण एसोसिएशन, उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ रेल उपभोक्ता परिषद रायपुर, प्रगतिशील रेल कल्याण एवं विकास समिति, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोटक्शन ऑर्गेनाइजेशन, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद रायपुर, लोकसभा सांसद रायपुर, कांकेर, महासमुंद, बस्तर के प्रतिनिधि राज्य सभा सांसद के प्रतिनिधि सदस्य के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रेल उपयोगकर्ता की समस्याओं एवं यात्री सुविधाओं एवं यात्री सुविधा विकास एवं परियोजनाओं से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श कर बैठक में लिए गए निर्णय को यथासंभव कार्यान्वित करना है। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवाओं इन सुविधाओं के विकास एवं नई सुविधाओं के बारे में यात्रियों के हितों से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि, रायपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति द्वारा समय-समय पर प्राप्त होने वाले सुझावों अति महत्वपूर्ण है, जिसके कारण गुणवत्ता में सुधार होता है। रायपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में लगातार विस्तार हुआ है रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रगतिशील गति से अमृत भारत स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है। रायपुर से ट्रेनों का परिचालन बढ़े इसके लिए इस और प्रयास किये जा रहे है, इंफ्रास्ट्रक्चर के नए प्रस्तावों का अध्यन किया जा रहा है यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार रायपुर मंडल में सभी सुविधाओं को उपलब्ध करा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने सभी सदस्यों को बहुमूल्य सुझावों के लिए आभार प्रकट करते हुए इस बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्‍होंने कहा क‍ि, आप सभी अपने बहुमूल्य सुझाव हमारी टीम को देते रहे उन पर अध्यन कर शीघ्रता से अमल किया जाएगा, जोन स्तर के निर्णयों के लिए उन्हें वहां प्रेषित किया जाएगा।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories