Mon, Mar 3, 2025
25.2 C
Gurgaon

शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर गिरोह के पांच सदस्य काबू

शिमला, 2 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। शिमला पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत कुख्यात नशा तस्कर गिरोह से जुड़े पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह उत्तर भारत में फैला हुआ था और पुलिस की जांच में इसके कई अहम खुलासे हो रहे हैं। अब तक इस गैंग से जुड़े 44 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए गिरोह के तस्करों की पहचान अभिषेक वर्मा, मनीष ठाकुर, शेखर ठाकुर, अरविंद कुमार गुप्ता और संतोष कुमार के रूप में हुई है। ये सभी शिमला और ठियोग के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक ये आरोपी नशे की तस्करी में लंबे समय से सक्रिय थे और एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा थे।

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह नशे की तस्करी के लिए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर रहा था। डिजिटल ट्रांजेक्शन और साइबर तकनीकों के जरिये यह प्रदेश में नशे का जाल फैला रहा था। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह से हिमाचल में करीब 200 लोग जुड़े हो सकते हैं जबकि उत्तर भारत में यह संख्या 400 तक पहुंच सकती है।

जांच में यह भी पता चला है कि इस सिंडिकेट को कुछ प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त था। पुलिस पहले ही नशे की तस्करी में शिमला के एक तहसील कल्याण अधिकारी और एक महिला वकील को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरोह की पहुंच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड तक थी जिससे पता चलता है कि यह एक अंतरराज्यीय नेटवर्क था।

बैंक खातों और डिजिटल पेमेंट की गहन जांच

शिमला पुलिस अब आरोपियों के बैंक लेन-देन, कॉल डिटेल और डिजिटल ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। संदीप शाह गिरोह की फंडिंग के स्रोतों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस हवाला लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से भी मामले की पड़ताल कर रही है।

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने रविवार को कहा कि संदीप शाह गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सरगना संदीप शाह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। नशा कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

‘मिशन क्लीन’ और ‘भरोसा’ अभियान के तहत जारी कार्रवाई

बता दें कि शिमला पुलिस ने नशे की तस्करी के खात्मे के लिए ‘मिशन क्लीन’ और ‘भरोसा’ अभियान चलाया है। इसके जरिये पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने कई बड़े ड्रग सप्लायर्स और तस्करों को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि नशे की तस्करी कर रहे गिरोहों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस की कोशिश है कि नशे के इस काले कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए और प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जाए।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories