हिसार, 4 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार (गुजविप्रौवि) के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से खन्ना पेपर मिल्स लिमिटेड, गुरुग्राम के साथ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। इसके परिणामस्वरूप विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों का चयन मार्केटिंग जीईटी (ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी) प्रोफाइल के लिए हुआ है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों को मजबूत उद्योग सहयोग के माध्यम से करियर के अवसर प्रदान करने के निरंतर प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मंगलवार को कहा कि विश्वविद्यालय उद्योग एवं अकादमिक जगत के बीच की खाई को पाटने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे विद्यार्थियों को कॉपोर्रेट जगत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किया जा सके। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 23 विद्यार्थियों ने इस ड्राइव में भाग लिया। कई चरणों की मूल्यांकन प्रक्रिया और साक्षात्कार के बाद, तीन विद्यार्थियों ने खन्ना पेपर मिल्स लिमिटेड में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट प्राप्त किया। उन्होंने इस ड्राइव के आयोजन के लिए कंपनी के सीनियर प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट अमित कुमार शर्मा, मार्केटिंग हेड अधिराज सक्सेना और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. बिजेंद्र कौशिक का भी धन्यवाद किया।सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थी बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के केशव शर्मा, सचिन व पवन कुमार हैं। इस ड्राइव का समन्वय कल्पना यादव द्वारा किया गया।
Popular Categories