– न्यायालय के आदेश और जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम की निगरानी में की गई कार्रवाई
मीरजापुर, 4 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के निस्तारण को लेकर जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना लालगंज पुलिस ने मंगलवार को 308 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से संबंधित 6094.2 लीटर कच्ची देशी शराब को नष्ट कर दिया।
वर्ष 2021 से 2023 तक थाना लालगंज में दर्ज 308 आबकारी अधिनियम के मुकदमों में जब्त शराब को न्यायालय द्वारा विनष्टीकरण का आदेश मिलने के बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम की निगरानी में नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया में नायब तहसीलदार लालगंज राहुल कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सौरभ वर्मा और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौजूद रहे।
एसएसपी का निर्देश, अवैध शराब पर होगी सख्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को माल निस्तारण में तेजी लाने और अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा और किसी भी कीमत पर इस तरह की गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।