कानपुर देहात, 5 मार्च (हि.स.)। गजनेर थाना पुलिस ने दाे दिन पूर्व दूध डेयरी संचालक से हुई लूट की वारदात में चार आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशाें के कब्जे से लूट की रकम के साथ माेबाइल और तमंचे बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे ने बुधवार काे बताया कि बीती दाे मार्च काे गजनेर थाना अंतर्गत राधा माधव दूध डेयरी के मालिक कल्लू यादव डेयरी बंद कर
घर जा रहे थे। रास्ते में जलालपुर नागिन रेलवे फाटक क्रॉसिंग से आगे रात में चार लुटेराें ने डेयरी संचालक काे घेर लिया और लूटपाट कर फरार हाे गए। पीड़ित की तहरीर पर लुटेराें की तलाश में पुलिस टीम काे लगाया गया। पुलिस टीम ने 48 घंटों के अंदर रठगांव नबीपुर मार्ग बगिया शिव मन्दिर कोरारी गांव के पास से घेराबंदी कर चाराें आराेपिताें को दबोच लिया। पकड़े गए आराेपिताें ने लूट की घटना कबूल की है। गिरफ्तार आराेपिताें के कब्जे से लूटे गए छह हजार रुपये, माेबाइल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेराें में सूरज मिश्रा निवासी ग्राम मोहाना, राज ठाकुर निवासी ग्राम चितरिया हाल पता यूपीएसआईडीसी जैनपुर थाना अकबरपुर, विकास संखवार निवासी ग्राम चितरिया व आकाश निवासी ग्राम कोरारी हैं।